आजमगढ़ सत्यमेव जयते के परिवार वालों से मिलने जा रहे थे कांग्रेस नेता, किए गए नजरबंद !

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में दलित पूर्व ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या का मामला बढ़ता ही जा रहा है। कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज सत्यमेव जयते के परिवार से मिलने जा रहा था लेकिन उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया गया है। कहा जा रहा है कि एक सर्किट हाउस में कांग्रेस के नेताओं को नजरबंद भी कर दिया गया है। यह मामला अब बढ़ता ही जा रहा है जिसमें कांग्रेस की नजरबंदी के बाद यह मामला और बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।

बता दें कि कांग्रेस के जो बड़े नेता हैं वह सत्यमेव जयते के परिवार जनों से मिलने जा रहे थे। यह नेता पीएल पुनिया, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितिन राऊत थे। कहा जा रहा है कि इन सभी नेताओं को एक तरीके से नजरबंद ही करके रखा हुआ है और किसी भी कार्यकर्ताओं को इन नेताओं से मिलने की इजाजत भी नहीं दी गई है।

यही नहीं बल्कि मीडिया तक के अंदर जाने पर रोक लगा रखी है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने पीएल पुनिया, अजय कुमार लल्लू और नितिन राउत को नजरबंद किए जाने की पुष्टि की है। वहीं, जिला प्रशासन के आला अधिकारी अभी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

Related Articles

Back to top button