दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए “आप” ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, यहाँ जाने किसको कहाँ से मिली टिकट

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है | पार्टी ने 46 मौजूदा विधायकों को दुबारा टिकट दी है | वहीं 9 सीटों पर नए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है |

 

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों लिस्ट कुछ इस प्रकार है

 

इन विधायकों के कटे टिकट

  • तिमारपुर से मौजूदा विधायक पंकज पुष्कर का टिकट काटकर दिलीप पांडे को उम्मीदवार बनाया गया |
  • बवाना से मौजूदा विधायक रामचंद्र का टिकट काटकर जय भगवान उपकार को उम्मीदवार बनाया गया |
  • मुंडका से सुखबीर दलाल का टिकट काटकर धर्मपाल लाकड़ा को उम्मीदवार बनाया गया |
  • पटेल नगर से हजारीलाल चौहान का टिकट काटकर राजकुमार आनंद को उम्मीदवार बनाया गया |
  • हरी नगर से जगदीप सिंह का टिकट काटकर राजकुमारी ढिल्लो को उम्मीदवार बनाया गया |
  • द्वारका से आदर्श शास्त्री का टिकट काटकर विनय मिश्रा को टिकट दिया गया |
  • दिल्ली कैंट से कमांडो सुरेंद्र का टिकट काटकर वीरेंद्र सिंह कादियान को टिकट दिया गया |
  • राजेंद्र नगर से विजेंद्र का टिकट काटकर राघव चड्ढा को उम्मीदवार बनाया गया |
  • कालकाजी से अवतार सिंह का टिकट काटकर आतिशी को उम्मीदवार बनाया गया|
  • बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा का टिकट काटकर राम सिंह नेताजी को टिकट दिया गया |
  • त्रिलोकपुरी से राजू दिन गान का टिकट काटकर रोहित कुमार मैहरोलिया को टिकट दिया गया |
  • कोंडली से मनोज कुमार की जगह कुलदीप कुमार को टिकट दिया गया |
  • सीलमपुर से हाजी इशराक का टिकट काटकर अब्दुल रहमान को उम्मीदवार बनाया गया |
  • गोकुलपुर से चौधरी फतेह सिंह का टिकट काटकर चौधरी सुरेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया गया |
  • मटिया महल से आसिम अहमद खान की जगह शोएब इकबाल को टिकट दिया गया |

Related Articles

Back to top button