गुरुग्राम – लोहड़ी के जश्न के दौरान 5 अज्ञात युवकों ने की फायरिंग, तीन लोगो को लगी गोली

  • गुरुग्राम – लोहड़ी के जश्न के दौरान फायरिंग
  • तीन लोगों को लगी गोली
  • सेक्टर 40 में मनाया जा रहा था लोहड़ी का जश्न
  • 5 अज्ञात युवकों ने जश्न में आकर की फायरिंग
  • तीन युवकों को लगी गोली, तीनो अस्पताल में भर्ती
  • देर रात करीब 11 बजे की घटना
  • पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया केस दर्ज, सभी फरार
  • कार्यक्रम में जबरदस्ती घुसे पांच युवकों पर फायरिंग का आरोप

 

गुरूग्राम के सैक्टर 40 मे लोहडी के जश्न में उस समय खलल पड गई जब कार्यक्रम में अचानक पांच लोग जबरन घुस कर फायरिंग करने लगे | दरअसल मामला गुरूग्राम के सैक्टर 40 की स्थित कोठी नंबर 83 का है | जहां वत्स परिवार की तरफ से टैट लगाकर अपने – पडोसियों और रिश्तेदारों के साथ लोहडी मना रहे थे कि रात के 11 बजे के आसपास स्कोर्पियों सवार 5 युवक इस कार्यक्रम में जबरन घूस गए और फोटो ग्राफर से अपने फोटों खिचवाये | जिसके बाद कार्यक्रम आयोजक की नजर जब उन पर पडी तो और उनसे पूछा गया कि वो कौन है कहा से आये हैं | इसके बाद नशे की हालात में पांचों युवक आग बबूला हो गए | जिनमें से तीन युवको ने हथियार निकाल कर लोहडी कार्यक्रम मे अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी | इस फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए | जब लोगो ने उन्हे पकडने की कोशिश की तो स्कोर्पियों गाडी को इतनी तेज रफ्तार में लेकर भागे की सडक किनारे खडी आधा दर्जन गाडियों को भी ठोक दिया और मौके से फरार हो गए |

गुरूग्राम पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं | गुरूग्राम पुलिस की माने तो तीन लोगो ने फायरिंग की हैं जिसमें तीन व्यक्ति घायल हैं | जिनका ईलाज चल रहा है और अब वे खतरे से बाहर हैं | गुरूग्राम पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कई अहम सबूत भी हाथ लगे हैं | जिसके आधार पर गुरूग्राम पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही उन्हे अरेस्ट कर लिया जाएगा | हालाकि गुरूग्राम पुलिस ने ये जरूर साफ कर दिया हैं कि आरोपी गुरूग्राम के बाहर के और अपराधिक बैकग्राउड के है | मौके से गुरूग्राम पुलिस ने चार खोल भी बरामत कर इस पूरे मामले में तीन टीमों को गठन कर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिशे तेज कर दी हैं |

लोहडी के कार्यक्रम में सरे आम गोली चलाकर तीन लोगों को घायल करने की इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि गुरूग्राम पुलिस का खौफ अब बदमाशो को नहीं रह गया हैं | ऐसे में जरूरत है गुरूग्राम पुलिस को कुछ और ठोस कदम उठाने की ताकि इस तरह की वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके |

Related Articles

Back to top button