क्या है एकलव्य स्कूल, 750 ऐसे स्कूलों को किया जायेगा स्थापित

नयी दिल्ली : सरकार ने जनजातीय क्षेत्रों में 750 एकलव्‍य मॉडल आवासीय स्‍कूल स्‍थापित करने का लक्ष्‍य निर्धारित किया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में वर्ष 2021..22 का बजट पेश करते हुए यह जानकारी दी । ऐसे प्रत्‍येक स्‍कूल की लागत 20 करोड़ से बढ़ाकर 38 करोड़ रुपये तथा पहाड़ी और कठिन क्षेत्रों में 48 करोड़ रुपए करने का भी प्रस्‍ताव किया गया है।

उन्‍होंने यह भी कहा कि अनुसूचित जातियों के कल्‍याण के लिए पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को नये सिरे से तैयार किया गया है और इस संबंध में केंद्रीय सहायता बढ़ाई गई है।

वर्ष 2025-26 तक छह वर्षों के लिए कुल 35,219 करोड़ रुपए का आवंटन किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि इससे अनुसूचित जाति के चार करोड़ छात्रों को लाभ मिलेगा।

Related Articles

Back to top button