यूपी कानून मंत्री बृजेश पाठक की कोरोना के चलते तबीयत बिगड़ी, पीजीआई में हुए भर्ती

पूरे भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं वहीं उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए थे ऐसे में उनकी हालत खराब होने के बाद उन्हें पीजीआई में भर्ती करा दिया गया है। इससे पहले उन्हें होम आइसोलेशन पर रखा गया था लेकिन जब उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

बता दें कि 5 अगस्त के दिन उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी जिसके बाद कुछ दिन पहले ही उनकी पत्नी नम्रता पाठक भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाई गई। ऐसे हालात में उनके पूरे परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया था।

वहीं अब तक उत्तर प्रदेश सरकार में 8 मंत्री कोरोनावायरस पॉजिटिव हो चुके हैं। जुलाई में खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी कोरोनावायस पॉजिटिव पाए गए थे। योगी सरकार में जो मंत्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं उनमें जय प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी और चेतन चौहान भी शामिल हैं।

वहीं कोरोना की चपेट में आने की वजह से उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का निधन हो गया था। वह योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री थीं। कमल रानी वरुण की कोरोना रिपोर्ट 18 जुलाई को पॉजिटिव मिली थी। बाद में इलाज के लिए उन्हें लखनऊ पीजीआई में दाखिल कराया गया था जहां 2 अगस्त को उनका निधन हो गया।

Related Articles

Back to top button