बाड़े में बकरियां बांधने गए तीन मासूमों की करंट से मौत

पाली। सिरियारी थाना क्षेत्र के चौकडिय़ा ग्राम पंचायत के धवड़ी मगरी गांव में मंगलवार की रात बाड़े में बकरियां बांधने के दौरान करंट लगने से एक ही परिवार के तीन मासूम भाई-बहनों की मौत हो गई। पुलिस तीनों बच्चों के शवों को जिले के देवगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में भेजकर मामले की जांच कर रही है।

सिरियारी थाना प्रभारी सुरेश सारण ने बताया कि चौक ग्राम पंचायत का धवड़ी मगरी गांव पहाड़ी इलाके में आता है। यहां कुंदन सिंह पुत्र भैरू सिंह रावत का परिवार रहता है। कुंदन सिंह बंगलुरु में प्राइवेट नौकरी करता है। गांव में उसकी पत्नी और तीनों बच्चे रहते थे। मंंगलवार की रात कुंदन सिंह की पुत्री वर्षा (9), पुत्र विकास सिंह (7) और वीरेन्द्र सिंह (5) रात में बकरियां बांधने के लिए बाड़े में गए थे। वहां लगे बिजली के तार से तीनों बच्चों को करंट लग गया। तीनों मासूम झुलस गए। घर में मां अकेली थी। वह चिल्लाई तो पड़ोसियों ने बिजली काटी और तीनों झुलसे मासूमों को देवगढ़ अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से गांव में शोक छा गया। सूचना मिलने पर मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह मौके पर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button