अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या इतने करोड़ के पार पहुंचा

वाशिंगटन, अमेरिका में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामले घटने के नाम नहीं ले रहे है और देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच कुल संक्रमितों की संख्या 2.70 करोड़ के पार हो गई है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 192 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 63 लाख 61 हजार 687 हो गई है तथा 23 लाख 17 हजार 211 मरीजों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के आपातकाल उपयोग पर जल्द लेंगे फैसला : टेड्रोस

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.70 करोड़ से अधिक हो गयी है, जबकि करीब 463,470 लाख मरीजों की मौत चुकी है। वही विश्व में इस महामारी के कारण 23.21 लाख से अधिक लोग काल के गाल में समा चुके हैं एवं 10.63 करोड़ से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए है।

Related Articles

Back to top button