राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत 45 भाजपाइयों पर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चला कानूनी चाबुक

मुजफ्फरनगर शहर में कोतवाली में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला महामंत्री व उपाध्यक्ष के साथ ही तीन दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ आचार संहिता व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। चुनावी बैठक करने की वीडियो वायरल होने के बाद मुकदमा शहर कोतवाली की रामलीला टिल्ला चौकी प्रभारी जोगेंद्र पाल सिंह ने दर्ज कराया है।

चौकी प्रभारी ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो मिला। जांच करने पर पता चला कि वीडियो भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक का 11 जनवरी की रात लगभग नौ बजे का है।

बैठक रामलीला टिल्ला क्षेत्र में भूरा देव मंदिर के पीछे सुंदर सोम द्वारा किराये पर लिए ईश्वर खटीक के घेर में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के समर्थन में बैठक की गई। वहां पर भाजपा महामंत्री राधे वर्मा, उपाध्यक्ष अजय सागर, शेखर राजपूत, सुंदर सोम व तीस-चालीस लोग शामिल थे। बैठक से आचार संहिता व कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि राज्यमंत्री बैठक में शामिल थे। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button