सपा का ऑक्सीजन प्लांट, डेढ़ करोड़ लोग,10 दिन में तैयारी

आज से लगभग 6 साल पहले बदायूं मेडिकल कॉलेज का निर्माण समाजवादी पार्टी के द्वारा कराया गया इस दौरान मुलायम सिंह यादव ने पूछा था कि यह अस्पताल कब तक बनकर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद रिकॉर्ड समय में बदायूं का मेडिकल कॉलेज अखिलेश यादव ने बनाकर तैयार करवा दिया, मगर अब ना तो समाजवादी पार्टी की सरकार है और ना तो बदायूं से उस वक्त तत्कालीन सांसद धर्मेंद्र यादव इस वक्त सांसद मगर अभी अखिलेश यादव का परिवार उस अस्पताल को नहीं भूले हैं और जब भी जरूरत होती है तो समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव का परिवार मदद के लिए खड़ा हो जाता है

Vivo- ऑक्सीजन की कमी होने के बाद एक बार फिर से समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव का परिवार बदायूं मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए खड़ा हो गया है, अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव ने अपने खुद के प्रयास से 93 लाख रुपए इकट्ठा कर लिया है और इस पैसे से अब ऑक्सीजन प्लांट बदायूं मेडिकल कॉलेज में लगेगा, आइए आपको बताते हैं कि इस ऑक्सीजन प्लांट से किसको होगा फायदा और यह पैसे धर्मेंद्र यादव कहां से लाएं।

समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव ने राजकीय मेडिकल कालेज,बदायूँ को पार्टी के विभिन्न जनप्रतिनिधियों से ऑक्सीजन प्लांट के लिए तिरानबे लाख रुपये आवंटित करा दिए हैं।

जिसके अंतर्गत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सदस्य विधान परिषद नरेश उत्तम पटेल की ओर से दस लाख सहसवान से विधायक ओमकार सिंह यादव की ओर से अड़तीस लाख,सदस्य विधान परिषद संजय लाठर की ओर से दस लाख,सदस्य विधान परिषद रामसुंदर दास निषाद की ओर से दस लाख,सदस्य विधान परिषद राम वृक्ष यादव की ओर से पांच लाख व सदस्य विधान परिषद अरविंद कुमार सिंह की ओर से बीस लाख रुपये राजकीय मेडिकल,बदायूँ में ऑक्सीजन प्लांट हेतु तिरानवे लाख रुपये आवंटित कर दिए गए हैं।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि इस ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए तिरानवे लाख रुपये की धनराशि की आवश्यकता थी, इस धनराशि को आवंटित करा कर राजकीय मेडिकल कालेज,बदायूँ को सौंप दिया गया है।

सरकार की मानकों के अनुसार ही इस ऑक्सीजन प्लांट को टर्की से आयात किया जा रहा है,जो कि अतिशीघ्र मेडिकल कालेज परिसर में स्थापित किया जाएगा,इस प्लांट की क्षमता एक हज़ार लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन की होगी इस ऑक्सीजन प्लांट के बदायूँ मेडिकल कालेज में लगने से वहां पर भर्ती लगभग 150 से ज्यादा कोरोना के मरीजों को बहुत राहत मिलेगी, आपको बता दें कि इस ऑक्सीजन प्लांट से बदायूं के साथ-साथ आसपास के इलाके को भी सीधा फायदा मिलेगा और अगर आंकड़ों की बात करें तो लगभग डेढ़ करोड़ के आसपास लोगों को इससे सहायता मिलेगी।

इस दौरान धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मैं बदायूँ की जनता को विश्वाश दिलाता हूं कि पार्टी सत्ता में हो या विपक्ष में हो,मैं चुनाव हारूँ या जीतूँ,बदायूँ की जनता की हर विपत्ति और परेशानी में अपने सामर्थ्य से अधिक उनकी सेवा में सदैव तैयार रहूँगा।

इसके साथ-साथ धर्मेंद्र यादव यह भी कहते हैं कि मैं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व सहसवान से विधायक ओमकार सिंह यादव सहित पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों का सदैव आभारी रहूँगा जिन्होने इस विपरीत व मुश्किल परिस्थितियों में बदायूँ की जनता के लिए सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button