उत्तर प्रदेश के लोगों का बिजली बिल माफ़ किया जाए : सोशल एक्टिविस्ट फैसल लाला

सोशल एक्टिविस्ट फैसल खान लाला ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा है कि आप जानते हैं कोविड-19 के चलते केंद्र सरकार ने पूरे देश को लॉक डाउन के आदेश दिए हैं जिसके कारण सभी लोगों के कारोबार बिल्कुल बंद पड़े हैं, 22 मार्च 2020 से संपूर्ण भारत पूरी तरह बंद है जिसकी वजह से हालात इतने बत्तर हो चुके हैं कि लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं इसमें सबसे ज़्यादा प्रभाव उन लोगों के ऊपर पड़ा है जो रोज़ कमाते व रोज़ खाते हैं, इंडस्ट्री से लेकर हर तरह का कारोबार बंद है, संकट की इस घड़ी में लोगों के पास खाने को पैसे नहीं हैं तो बिजली का बिल भरने के लिए पैसे कहाँ से लाएंगें, सोशल मीडिया से लेकर मीडिया के माध्यम से भी ऐसी खबरें मिल रही हैं कि न उम्मीदी के कारण कई जगहों पर लोगों ने या तो आत्महत्या कर ली या फिर बहुत से बेबस लोग आत्महत्या को मजबूर हैं, इन हालातों को देखते हुए प्रदेश सरकार को लॉक डाउन की संपूर्ण अवधी का घरेलू व कमर्शियल सौ प्रतिशत बिजली बिल प्रत्येक उपभोक्ता का माफ़ कर देना चाहिए ताकि पहले से भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके लोगों को थोड़ी राहत मिल सके।

फैसल लाला ने कहा कि इस देश के लाखों ज़िम्मेदार नागरिक संकट की इस घड़ी में केंद्र व राज्य सरकारों के साथ खड़े हैं बड़ी तादाद में लोग पीएम केयर्स अथवा राज्य के मुख्यमंत्री राहत कोष में बढ़-चढ़कर दान दे रहे हैं जिससे सरकारों के हर तरह के टैक्स और बिजली बिल की भरपाई आराम से की जा सकती है इसलिए सरकारों को भी अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए अपने नागरिकों का ख़्याल करना चाहिए ताकि इस संकट की घड़ी से निकला जा सके और जनता का भरोसा भी सरकारों पर बना रहे।

फैसल लाला ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि लॉक डाउन की अवधी का प्रत्येक घरेलू व कमर्शियल उपभोक्ताओं का सौ प्रतिशत बिजली बिल माफ़ किया जाए। इस पत्र की कॉपी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल सहित ऊर्जा मंत्री को भी भेजी गई है।

Related Articles

Back to top button