भोपाल रोजगार मेले में इतने युवाओ का हुआ चयन

भोपाल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविन्दपुरा में स्थित माडल आईटीआई में आयोजित रोजगार मेले में 2100 युवाओं का राेजगार के लिए प्राथमिक स्तर पर चयन किया गया है।


जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कल यहाँ आयोजित रोजगार मेेले में लगभग 3500 आवेदकों द्वारा भाग लिया, जिसमें से प्राथमिक रूप से 2100 आवेदकों का चयन अलग-अलग कंपनियों ने किया है। इस मेले में जिन युवाओं का चयन हुआ है, उनके फाइनल सिलेक्शन के लिए एक और चरण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

ये भी पढ़े – जानिए ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हुआ मोदी रोजगार दो

चयनित युवाओं को 26 फरवरी को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए जायेंगे। पिछले तीन महीनों में 1500 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।


उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन लगातार कंपनियों से संपर्क कर उनकी जरूरत और आवश्यकता के आधार पर रोजगार मेले का आयोजन करता है। कंपनियों की जरूरत के आधार पर युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया जाता है, जिससे कंपनी को युवाओं को चयन करने में सुविधा हो।

Related Articles

Back to top button