भिंड जिले में लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, दिव्यांग को ठगा

भिंड. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के भिंड जिले में एक लुटेरी दुल्हन दिव्यांग पति को छोड़कर भाग रही थी. पुलिस ने उसे उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना गोरमी इलाके की है. गोरमी में 4 लोगों ने शादी के नाम पर दिव्यांग से 90 हजार रुपए ठग लिए. गिरोह में महिला भी शामिल है.

आरोपियों ने रुपए लेकर शादीशुदा महिला से विवाह करवा दिया. फेरे, वरमाला और आशीर्वाद जैसी सभी रस्में हुईं. महिला शादी वाली रात ही दुल्हन के जोड़े में छत के रास्ते कूदकर भाग गई. बाहर सड़क पर पुलिस मिल गई. पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जानकारी के मुताबिक, कचनार रोड वार्ड क्रमांक- 3 में रहने वाले सोनू (29) पुत्र रमेश चंद्र जैन एक पैर से दिव्यांग है.

इस कारण उसकी शादी नहीं हो पा रही थी. उसके दूसरे भाइयों की गृहस्थी बस गई थी. सोनू अब तक कुंआरा था. सोनू का संपर्क ग्वालियर में समाधिया कॉलोनी के रहने वाले ऊदल खटीक से हुआ. ऊदल ने शादी के लिए एक लाख रुपए खर्च आने की बात कही. मोल-भाव के बाद 90 हजार रुपए में सौदा तय हुआ.

Related Articles

Back to top button