लोकसभा में आज इस पर होगी कोरोना पर चर्चा, पेगासस पर अड़ेगी कांग्रेस

नई दिल्ली. पेगासस जासूसी मामले पर संसद में पिछले कई दिनों से चल रहे गतिरोध के बीच कांग्रेस ने  फैसला किया कि वह मानसून सत्र के दौरान आगे भी इस मुद्दे को लेकर पीछे नहीं हटेगी और चर्चा कराने एवं गृह मंत्री अमित शाह के जवाब की मांग पुरजोर ढंग से करती रहेगी. सूत्रों के मुताबिक, संसद भवन में पार्टी के संसदीय मामलों के रणनीतिक समूह की बैठक में यह फैसला किया गया. बैठक में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी, वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और कुछ अन्य नेता मौजूद थे. वहीं लोकसभा में सांसद एनके प्रेम चंद्रन और विनायक राउत, देश में कोरोना के हालात का मुद्दा उठाएंगे. राज्यसभा में मानसून सत्र (Monsoon Session 2021) के शुरूआत में ही चर्चा हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button