रीवा : प्रभारी सीएमएचओ सहित 5 डॉक्टरों को कमिश्नर का नोटिस

रीवा। रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन ने सीधी के प्रभारी सीएमएचओ डॉ. डीके द्विवेदी सहित पांच डॉक्टरों को दो-दो वार्षिक वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने का नोटिस दिया है। इस संबंध में कलेक्टर सीधी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर कमिश्नर ने नोटिस दिया है।

कमिश्नर ने सीधी जिला अस्पताल में भर्ती रोगी के उपचार में लापरवाही बरतने, रोगी को अस्पताल में उपलब्ध होने के बावजूद समय पर एंबुलेंस की व्यवस्था न करने पर कारण बताओ नोटिस दिया है। कमिश्नर ने प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित जिला चिकित्सालय सीधी में पदस्थ डॉ. अजय प्रजापति, डॉ. अविनाश जान, डॉ. आलोक दुबे तथा डॉ. आशीष सिंह को दो वेतन वृद्धियां रोकने का नोटिस दिया है। इनके द्वारा रोगी को समय पर उपचार सहायता न देने, रोगी का कोरोना टेस्ट न कराने तथा चिकित्सकीय दायित्वों के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने पर नोटिस दिया गया है।

यह नोटिस सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत दिया गया है। नोटिस का दस दिवस में समाधान कारक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button