कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी के बिगड़े बोल, मोदी-शाह के बाद निर्मला सीतारमण को भी लपेटा

रविवार को लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने विवादित बयान देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को ‘घुसपैठिया’ बता दिया था। इसपर सोमवार को भी लोकसभा में बयानबाज़ी चलती रही। ऐसे में पिछले विवाद से निकलने से पहले ही अधीर रंजन ने एक और विवादित बयान देते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन पर निजी टिप्पणी दी। कॉरपोरेट टैक्स पर चर्चा के दौरान टैक्स कटौती की बात करते हुए उन्होंने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन को ‘निर्बला’ बता दिया।

लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन ने कॉरपोरेट टैक्स में हुई कटौती के नुकसान गिनाते हुए यह बात कही। उन्होंने यह कहा, “हम आपका सम्मान करते हैं लेकिन कभी-कभी आपको निर्मला सीतारमन कहने के बजाए ‘निर्बला सीतारमन’ कहने का मन करता है, क्योंकि आप मंत्री पद पर तो हैं लेकिन आपके मन में जो है वह कह भी नहीं पाती हैं।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘आप(वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण) बिना किसी हिचक मनमोहन सिंह से बातचीत कीजिए। अगर देश को बचाना है तो मनमोहन सिंह से सलाह लेनी पड़ेगी।’

गौरतलब है कि लोकसभा शीतकालीन सत्र के दसवे दिन अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को ‘घुसपैठिया’ कहा था। इसको लेकर बीजेपी ने सोमवार को लोकसभा में कांग्रेस सांसद चौधरी से बयान वापस लेने और बिना शर्त माफी मांगने की मांग की।

शून्यकाल के दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को ‘घुसपैठिया’ कहा। मोदी जी केवल बीजेपी के नेता ही नहीं हैं बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि चौधरी स्वयं पश्चिम बंगाल से आते हैं, जहां से हमारी सरकार घुसपैठियों को बाहर करने का काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी को अभूतपूर्व जनादेश दिया है। लेकिन कांग्रेस पार्टी चुनाव में हार को स्वीकार करने को तैयार नहीं है। उन्हें (कांग्रेस को) जनादेश का आभास नहीं हो रहा है।

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता ही घुसपैठिये हैं। माना जा रहा है कि उन्होंने यह बात परोक्ष रूप से कांग्रेस अध्यक्ष के संदर्भ में कही। जिसके बाद लोकसभा में कांग्रेस की तरफ से भी विरोध शुरू हुआ। एक बार फिर अधीर रंजन ने कहा कि ये(प्रह्लाद जोशी) हमारी नेता सोनिया गांधी को घुसपैठिया कह रहे हैं। क्या कर रहे हैं आप (बीजेपी) लोग। अगर मेरा लीडर घुसपैठिया है तो आपका लीडर भी घुसपैठिया है।

Related Articles

Back to top button