Budget 2021: बजट से पहले राहुल की केंद्र से मांग- हेल्थकेयर और रक्षा खर्च में करें इजाफा

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) सोमवार यानी आज संसद में 2021-22 का बजट पेश करेंगी। यह एक अंतरिम बजट (Budget) समेत मोदी सरकार का नौवां बजट होगा। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस बार के बजट को लेकर मोदी सरकार से तीन अहम बिंदुओं पर ध्यान देने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘बजट 2021 में एमएसएमई समर्थन चाहिए, ताकि किसानों और श्रमिकों के लिए रोजगार पैदा हो सकें। उन्होंने कहा, जीवन बचाने के लिए हेल्थकेयर खर्च बढ़ाएं, सीमाओं की सुरक्षा के लिए रक्षा खर्च में भी बढ़ोतरी होनी चाहिए।’

 

 

कांग्रेस का बजट को लेकर मोदी सरकार पर हमला
इससे पहले कांग्रेस ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए ‘सोच और क्रियान्वयन की गतिहीनता’ से बाहर निकलकर लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने और सार्थक परिणाम देने की चुनौती है। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश होने से पहले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने ट्वीट कर लिखा, ‘क्या ‘अधिकतम नारा, न्यूनतम काम’ वाली सरकार बजट -2021 को लेकर भारत की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगी?’ सुरजेवाला ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘वित्त मंत्री के लिए ‘सोच और क्रियान्वयन की गतिहीनता’ से बाहर निकलकर लोगों को सार्थक परिणाम देने की चुनौती है।’

दबाव और उम्मीदों से भरा बजट
बता दें कि कोरोना के चलते इस बार का बजट भारी दबाव में है। लगभग खाली पड़े राजकोष को भरने के लिए टैक्स बढ़ाने का दबाव, महंगाई से लोगों की कमर न टूट जाए, उसे संभालने का दबाव, कोरोना काल में खत्म हो चुकी नौकरियों की जगह नए रोजगार सृजित करने का दबाव, बंद हो रहे छोटे-मझोले उद्योगों के पुनरुद्धार का दबाव साफ दिखेगा। इन सबके बावजूद देश को काफी उम्मीदें भी हैं। कर्मचारी वर्ग को उम्मीद है कि उसका रोका गया महंगाई भत्ता रिलीज हो। मध्यम वर्ग को उम्मीद है कि सरकार बिना कोई नया टैक्स लगाए या बढ़ाए, बैलेंस्ड बजट दे और उद्योग जगत हालात से उबरने के लिए राहत पैकेज की उम्मीद लगाए हुए है।

Related Articles

Back to top button