अवैध खनन परिवहन में लिप्त माफिया को पुलिस ने किया ये काम, जानकर होंगे हैरान

उत्तर प्रदेश के बांदा में जोरों से चल रहे अवैध खनन और परिवहन पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते अवैध खनन व परिवहन करने वाले खनन माफियाओं पर नकेल लगते हुए कार्यवाही करने का काम किया जा रहा है। जिसके चलते आज बाँदा पुलिस के द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने का काम किया गया है। यह अभियुक्त गैंगस्टर सहित लगभग 11 मुकदमों में वांछित चल रहा था जिसे आज सकुशल गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने का काम किया गया है।

ये भी पढ़ें-यूपी के प्राइमरी स्कूल आज से हो रहे अनलॉक, कोरोना गाइडलाइन के साथ लगेंगी क्लास

बीओ-आपको बता दें की पूरा मामला बाँदा जनपद के नरैनी थाना क्षेत्र का है । जहां नरैनी थाना अंतर्गत फूल मिश्रा नाम के व्यक्ति के द्वारा गैंग बना कर लगातार अवैध खनन व परिवहन करने का काम किया जा रहा था। जिसके चलते फूल मिश्रा के ऊपर गैंगस्टर का मामला दर्ज किया गया था और पुलिस के द्वारा इस अभियुक्त व उसके साथियों की लगातार तलास की जा रही थी। आज क्षेत्राधिकारी नरैनी के कुशल निर्देशन व थाना प्रभारी के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार करने का काम किया गया है। वहीं पूरी जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि गैंगस्टर की कार्यवाही के तहत आज एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त फूल मिश्रा गैंग बना कर क्षेत्र में अवैध खनन व परिवहन करने का काम करता था आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। फूल मिश्रा के ऊपर गैंगस्टर के अलावा 11 और मुकदमे दर्ज है। फूल मिश्रा के साथ अवैध खनन करने वाले अन्य साथियों की लगातार पुलिस तलास कर रही है और वहीं फूल मिश्रा जो पुलिस के द्वारा जेल भेजने का काम किया गया है। इतना ही नहीं फूल मिश्रा के द्वारा जो अवैध कारोबार करते हुए सम्पत्ति अर्जित की गई है उसकी भी जांच करते हुए जप्त करने का काम किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button