भारत और चीन तनाव के बीच पीएम मोदी सबको चौंकाते हुए जवानों से मिलने पहुंचे लेह

भारत और चीन विवाद के बीच आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जवानों से मिलने लेह पहुंच गए। पीएम मोदी ने ऐसा करके सबको चौंका दिया है। जहां एक तरफ 15 जून को गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच झड़प हो गई थी जिसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे और सीमा रेखा पर समय तनाव का माहौल बना हुआ है। ऐसे में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह पहुंच गए हैं।

लेह पहुंचकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फील्ड कमांडर के साथ बातचीत कर रहे हैं। बता दें कि चीन के बदले तेवर के बाद भारतीय सेना ने करीब 45 हजार से अधिक जवानों को पूर्वी लद्दाख सीमा पर तैनात किया हुआ है। वहीं चीनी सेना भी बॉर्डर पर बड़ी संख्या में तैनात हो रखी है।

बता दें कि 15 जून की रात भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। यह झड़प ऐसी हुई किए भारत के कमांडिंग ऑफिसर संतोष बाबू सहित 20 जवान शहीद हो गए थे। हालांकि कई रिपोर्ट के मुताबिक बहुत से चीनी सैनिक भी हताहत हुए थे लेकिन चीन ने इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

Related Articles

Back to top button