पाकिस्तान गए लोगों के नाम है ज़मीन, पटवारी परेशान जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील के अंतर्गत आने वाले जमोतिआ गाँव मेँ एक मामला प्रकाश मेँ आया जहां आज़ादी के बाद ही गाँव छोड़ कर पाकिस्तान चले गए लोगों के नाम अभी भी कई बीघा ज़मीन दर्ज है | यह मामला तब प्रकाश मेँ आया ज़ब खतौनी की ऑनलाइन प्रक्रिया का काम चल रहा था |डुमरियागंज उपजिलाधिकारी त्रिभुवन ने मामले मेँ जल्द ही कार्यवाही की बात कही|

देश के विभाजन के बाद डुमरियागंज तहसील के जमोतिया गाँव से कई लोग भारत छोड़ कर पाकिस्तान चले गए, लेकिन उनके नाम अभी भी ना सिर्फ ज़मीन दर्ज है बल्कि प्रशासन ने शत्रु संपत्ति भी घोषित नहीं किया | 1951-52 मेँ पाकिस्तान गए लोगों से जुड़े और परिचित लोग आज भी इस ज़मीन पर खेती बाड़ी का काम कर रहे हैँ |गाँव के लोगों का कहना है कि जो लोग 70 वर्षों से इस ज़मीन पर खेती कर रहे हैँ ये ज़मीन उन्ही को मिलनी चाहिए |

ये भी पढ़े-26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली पर नहीं बनी बात, सरकार के प्रस्ताव पर करेंगे विचार

तो वहीं उपजिलाधिकारी त्रिभुवन ने इस मामले मेँ लेखपाल से रिपोर्ट मांगकर उचित कार्यवायी के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजने की बात कही है |

Related Articles

Back to top button