फ्रांस में नौ धार्मिक स्थल बंद, जानिए क्या है वजह

पेरिस:  फ्रांस ने कट्टरपंथी इस्लामी विचारधारा और अलगाववाद के प्रसार को रोकने के अभियान के तहत देश में नौ धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया है।

फ्रांस के गृहमंत्री गेराल्ड डार्मनिन ने ट्वीट कर कहा कि लोगों ने ही सरकार को इस तरह का कदम उठाने के लिए विवश किया है।

उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री के आदेशों के अनुरूप हम इस्लामी अलगाववाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठा रहे हैं।

ये भी पढ़े-वैक्सीन लगने के बाद भी सावधानी बरतने की जरुरत-अशोक गहलोत

विशेष निगरानी के तहत 18 में से नौ धार्मिक स्थलों को बंद किया गया है।”

उल्लेखनीय है कि गत अक्टूबर में पैगम्बर मोहम्मद के कार्टून को लेकर फ्रांस में इतिहास के शिक्षक सैमुअल पैटी की हत्या कर दी गयी थी,

जिसके बाद सरकार ने कट्टरपंथी इस्लाम धर्म पर अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया है।

Related Articles

Back to top button