महाराष्ट्र MLC चुनाव में एनसीपी ने 2 सीटों पर जमाया कब्जा, जानिए बीजेपी का क्या हुआ ?

महाराष्ट्र की पांच विधान परिषद सीटों पर मंगलवार को वोटिंग हुई थी। राज्य में महाविकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार सत्तदारी दल और विपक्षी दल बीजेपी में चुनावी मुकाबला हुआ। इसमें तीन सीटें स्नातक और दो शिक्षक कोटे से थीं। इस चुनाव में एनसीपी ने दो सीटों पर कब्जा जमाया है। जिसे शरद पवार ने गठबंधन सरकार के अच्छे कामों का नतीजा बताया। वहीं तीन सीटों पर अभी भी मतगणना जारी है।

महाराष्ट्र में हुए एमएलसी चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अरुण लाड पुणे डिवीजन के स्नातक और सतीश भानुदासराव चव्हाण ने औरंगाबाद डिवीजन के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की है। इससे पहले गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के अमरीश रसिकलाल पटेल ने धुले-नंदुरबार स्थानीय प्राधिकरणों के निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी का उपचुनाव जीता था। अमरीश कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे, जिस वजह से चुनाव फिर से करवाया गया। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के जयंत दिनकर असगावकर पुणे डिवीजन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस के अभिजीत गोविंदराव वंजारी नागपुर डिवीजन ग्रेजुएट्स निर्वाचन क्षेत्र में आगे हैं। इसके साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार किरण सारिक अमरावती डिवीजन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं।

 

Related Articles

Back to top button