तमिलनाडु में शांति और समृद्धि के लिए नड्डा ने की प्रार्थना

मदुरै  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को यहां विश्वप्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर में पूजा अर्चना की तथा प्रदेश में शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।

 नड्डा ने तमिलनाडु में चुनाव अभियान की शुरुआत से पहले मीनाक्षी मंदिर के दर्शन किये।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ मैं प्राचीन काल से सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं के प्रतीक मीनाक्षी मंदिर की भव्यता और सांस्कृतिक समृद्धि को देखकर अभिभूत हुआ। मुझे मंदिर के दर्शन का सौभाग्य मिला। मैंने तमिलनाडु की शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।”

ये भी पढ़ें-BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का तमिलनाडु दौरा, मीनाक्षी मंदिर पहुंचे

भाजपा अध्यक्ष का एक माह के भीतर यह दूसरा तमिलनाडु दौरा है। इससे पहले उन्होंने 14 जनवरी को राजधानी चेन्नई में पार्टी की प्रदेश इकाई की ओर से आयोजित ‘ नम्मा ऊरू पोंगल’ कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसी दौरान वह तमिल पत्रिका तुगलक की 51वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल हुए थे।
तमिलनाडु में आगामी अप्रैल-मई में होने वाने विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश के दौरे पर आये श्री नड्डा दूसरे राष्ट्रीय नेता हैं। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदेश का तीन दिवसीय दौरा कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button