मुम्बई : बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 812 अंक टूटा

मुम्बई : कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए।

कारोबार के अंत में आज बाम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 811.68 अंक यानी 2.09 फीसदी की गिरावट के साथ 38,034.14 के स्‍तर पर बंद हुआ। वहीं,  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का  50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 254.40 अंक यानी 2.21 फीसदी की गिरावट के साथ 11,250.55 के स्‍तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स पर महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, ओएनजीसी, सन फार्मा, टाइटन, स्टेट बैंक, बजाज फिनजर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, रिलायंस बजाज ऑटो, एल एंड टी, एचसीएल टेक,  पावर ग्रिड, आइटीसी, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए।

वहीं,  निफ्टी के प्रमुख 11  इंडेक्स में  10 लाल निशान में बंद हुए, जबकि‍ बैंक, आटो, मेटल, रियल्टी सबसे ज्‍यादा बिकवाली रही।

Related Articles

Back to top button