पिछले 24 घंटे में दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस मामले भारत में, अमेरिका से भी आगे भारत

भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ पिछले एक सप्ताह में तेजी से बढ़ रहा है. देश में रविवार को कोरोना मामलों की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई है. इसके साथ ही भारत 24 घंटे में दर्ज सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस वाला दुनिया का पहला देश भी बन गया है. worldometer के मुताबिक भारत में एक दिन में 80 हजार के करीब कोरोना के नए केस सामने आए हैं. इससे पहले अमेरिका में 24 जुलाई को एक दिन में सबसे ज्यादा 78586 केस रिकॉर्ड हुए थे.

देश में पिछले कई दिनों से 76 हजार से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में रविवार को रिकॉर्ड 78,761 केस सामने आए हैं. इससे पहले शनिवार को 24 घंटे में कोरोना के 76,472 नए केस जबकि शुक्रवार को 24 घंटे में 77,266 नए केस रिकॉर्ड हुए थे. आंकड़े बता रहे हैं कि देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच देश में 01 सितंबर से अनलॉक 4 की शुरुआत होने जा रही है.

Related Articles

Back to top button