मप्र में कोरोना से और 18 मौतें, 1222 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 1,59,158 हुई

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1222 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 18 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 59 हजार 158 और मृतकों की संख्या 2753 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की शनिवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित मेडिकल बुलेटिन में दी गई है। नये मामलों में इंदौर-312, भोपाल-231, जबलपुर-58 के अलावा अन्य जिलों में 50 से कम मरीज मिले हैं।

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शनिवार को प्रदेशभर में 26,483 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1222 पॉजिटिव और 25,261 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 308 सेम्पल रिजेक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,57,936 से बढ़कर 1,59,158 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 31,408, भोपाल 22,167, ग्वालियर, 11,807, जबलपुर 12,068, खरगौन 3729, उज्जैन 3358, मुरैना 2715, सागर 3067, शिवपुरी 2662, नरसिंहपुर 2930, धार 2612, नीमच 2285, रतलाम 2296, बड़वानी 2044, बैतूल 2271, विदिशा 1978, रीवा 2262, शहडोल 2493, दमोह 1981, मंदसौर 1922, खंडवा 1715, सीहोर 2011, होशंगाबाद 2692, सतना 2009, राजगढ़ 1535, झाबुआ 1638, देवास 1787, दतिया 1330, रायसेन 1634, छतरपुर 1449, कटनी 1698, छिंदवाड़ा 2144, अलीराजपुर 1041, अनूपपुर 1457, भिण्ड 1082, शाजापुर 1145, श्योपुर 981, बालाघाट 1781, हरदा 1249, टीकमगढ़ 948, बुरहानपुर 773, सिवनी 1180, सिंगरौली 1212, गुना 861, सीधी 1179, पन्ना 782, मंडला 941, अशोकनगर, 547, डिंडौरी 635, उमरिया 839, आगरमालवा 444 और निवाड़ी 384 मरीज शामिल हैं।

राज्य में शनिवार को कोरोना से 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में भोपाल के तीन, हरदा के दो और इंदौर, जबलपुर, नरसिंहपुर, धार, शहडोल, बैतूल, छिंदवाड़ा, सीहोर, दमोह, बालाघाट, खंडवा, अनूपपुर व छतरपुर के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2735 से बढ़कर 2753 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 655, भोपाल 444, उज्जैन 97, बुरहानपुर 25, खंडवा 46, जबलपुर 191, खरगौन 57, ग्वालियर 148, धार 40 मंदसौर 20, नीमच 34, सागर 117, देवास 23, रायसेन 30, होशंगाबाद 44, सतना 35, आगरमालवा 09, झाबुआ 14, अशोकनगर 14, शाजापुर 18, दतिया 19, छिंदवाड़ा 34, सीहोर 48, उमरिया 12, रतलाम 49, बड़वानी 21, मुरैना 24, राजगढ़ 31, श्योपुर 07, टीमकगढ़ 26, रीवा 29, गुना 15, हरदा 20, कटनी 15, सीधी 09, शिवपुरी 24, अलीराजपुर 13, भिंड 07, बैतूल 52, नरसिंहपुर 25, सिवनी 08, सिंगरौली 23, छतरपुर 29, विदिशा 42, दमोह 49, बालाघाट 10, अनूपपुर 12, शहडोल 26, निवाड़ी 01,मंडला 09 और पन्ना के तीन व्यक्ति शामिल हैं।

बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 1,42,707 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। इनमें 1434 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 13,698 हैं।

Related Articles

Back to top button