मनरेगा ने दिया 100 दिन का रोजगार, बस्ती में 3367 लोगों को मिला काम

बस्ती : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत 14 विकास खण्डों में 3367 श्रमिकों को उनके ही गांवों में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया ।

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि मनरेगा के तहत बहादुरपुर विकास खण्ड में 107 , बनकटी विकास खण्ड में 332, बस्ती विकास खण्ड में 323, गौर विकास खण्ड में 237, हर्रैया विकास
खण्ड में 296, कप्तानगंज विकास खण्ड में 99, कुदरहा विकास खण्ड में 226 , परशुरामपुर विकास खण्ड में 289 को, रामनगर विकास खण्ड में 59, रूधौली विकास खण्ड में 64, सल्टौआ गोपालपुर विकास खण्ड में 797 , सांऊघाट विकास खण्ड में 151 श्रमिको को, विक्रमजोत विकास खण्ड में 190 श्रमिको को 100-100 दिनों का रोजगार उनके ही गांव में उपलब्ध कराया गया है।

उन्होंने बताया कि सभी श्रीमिको काे नियमानुसार 201 रूपये के हिसाब से उनके खातों में ईएफएमएस के माध्यम से भेज दिया गया है। उन्होंने बताया है कि वर्तमान समय में लगभग जिले में 14 विकास खण्डों में 29 हजार 964 श्रीमिको को भी 80 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

Related Articles

Back to top button