मंदसौर : आवासीय बस्ती में अवैध रूप से भंडारित लाखों के पटाखे पुलिस ने जब्‍त किए

मंदसौर। जिले के वायडी नगर पुलिस ने गुरुवार को सूचना के आधार शहर के बीच आवासीय काॅलोनी मंगलम विहार काॅलोनी से लाखों रुपये का पटाखों को अवैध भंडारण पकड़ा। पुलिस ने पटाखा मालिक के पास पटाखा व्यवसाय का लायसेंस नहीं होने पर उसके विरूद्ध विस्फोटक अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

यशोधर्मन नगर थाना प्रभारी जितेन्द्र पाठक ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि मंगलम विहार के एक मकान में पटाखा को अवैध भंडारण हो रहा है। जिस पर हमारे पुलिस बल और तहसीलदार नारायण नांदेड़ा की उपस्थित में मंगलम विहार में अल्ताफ के मकान पर दबिश दी गई, जहां पर तलघर में से अवैध पटाखों को भंडारण पाया गया। मकान मालिक के द्वारा पटाखा माल के व्यवसाई आनंद सुरा को बुलाया गया। उसने पुलिस को बताया कि उसके पास पटाखा व्यापार करने का लायसेंस नहीं है। जिस पर हमने पटाखों का संग्रहण जब्त किया और नगर के मध्य रिहायशी क्षेत्र में भंडारण करने और अन्य आईपीसी धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Back to top button