मध्यप्रदेश: आबकारी विभाग के हाथ लगी बड़ी सफलता, इतने लीटर देशी शराब जप्‍त

गुना,  मध्यप्रदेश के गुना जिले के कुंभराज थाना क्षेत्र के ग्राम विरायी में आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए लगभग 8000 किलोग्राम महुआ लाहन और 20 लीटर देशी शराब जप्त की है।

ये भी पढ़ें-वैक्सीन को लेकर विशेषज्ञों की चेतावनी- Vaccination के लिए नशा करें बंद

जिला आबकारी अधिकारी बी. एस. चौहान के बताया कि कल आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग ने संयुक्‍त रूप से ग्राम विरायी भमावद कंजर डेरा थाना कुंभराज में सुबह दबिश देते हुए प्‍लास्टिक के ड्रमों में संग्रहित महुआ लाहन करीब 8000 कि.ग्रा. और 20 लीटर देशी शराब जप्‍त की है।

महुआ लाहन का सेंपल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्‍ट किया गया। मौके से जप्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य 4 लाख 2 हजार रूपये बताया गया है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ म.प्र.आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button