कोरोना के बाद पटरी पर लौटी ज़िन्दगी, इंदौर के न्यायालयों में आज से शुरू होंगीं सुनवाईयां

इंदौर,  मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय (एमपीएचसी) की इंदौर खंडपीठ और जिला न्यायालय सहित यहां के अन्य न्यायालय में कोरोना महामारी के चलते प्रभावित सुनवाई व्यवस्था आज से सामान्य होने जा रही हैं।


न्यायालय के सूत्रों ने बताया एमपीएचसी के मुख्य न्यायधीश के द्वारा सुनवाई के संबंध में निर्देश प्राप्त हुए हैं। आज से प्रारंभ की गई व्यवस्था के तहत यदि प्रकरण से जुड़े पक्ष सहमति से रूबरू सुनवाई चाहते हैं, तो आमने-सामने सुनवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ेंबिडेन ने ट्रंप के फैसले में किया बड़ा बदलाव, मुस्लिम देशों को लेकर लिया ये बड़ा फैसला


इसी क्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम सुनवाई के विकल्प सभी के खुला हुआ है। शीघ्र सुनवाई के विकल्प को भी खोल दिया गया हैं। जिला अदालतों में भी आज से सभी प्रकार के प्रकरणों पर सुनवाई शुरू की जाएगी। कोरोना के मद्देनजर न्यायालयों में अब तक केवल अतिआवश्यक प्रकरणों की ही ऑनलाइन सुनवाई की जा रही थी।

Related Articles

Back to top button