जानिए कैसे लगी किसानों के खेत में भीषण आग

पीलीभीत की बीसलपुर तहसील के मंडी समिति की झाड़ियों में लगी आग की चिंगारी ने पड़ोस में स्थित किसानों के गेहूं के खेत को आग पकड़ा दी आग लगते ही एक दर्जन किसानों का लगभग पचास बीघा खेत में खड़ा गेहूं जलकर राख हो गया।  आग लगने से अफरा तफरी मच गई। मामले की सूचना दमकल कर्मियों को दी गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया आग लगने से किसानों की लाखों रुपए की गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। खेताे मे लगी आग आैर खेत के किनारे राेते किसान यह तस्वीरे उस बक्त की है जब तेज हवा से उड़कर आई चिगारी ने खेत काे अग्निकुड बना दिया,तस्वीरें बंया कर रही है की किसान का खेत उसके बेटे की तरह हाेता है जिसपर आफत के बक्त किसान उसकाे बचाने की जीजान से हर काेशिस करता है आैर तवहा हाेने पर किसान राेते बिलखते भी दिखाई देते है,बताया जा रहा है बीसलपुर मंडी समिति बाउंड्री पर झाड़ियों में आग जल रही थी। तभी तेज हवा चलने से आग से उठी चिंगारी पास के खेतों में खड़े गेहूं में पहुंच गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया गेहूं के खेतों में आग लगने की सूचना मिलते ही किसानों में अफरा तफरी मच गई। उन्होंने अग्निकांड मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक किसानों के खेतों में खड़ा गेहूं जलकर राख हो गया। आग लगने से तिलक सिंह, अमर सिंह, चरन सिंह, श्याम सिंह, बिक्रम, रामऔतार, ढाकन लाल, अवधेश, रामेश्वर दयाल सहित एक दर्जन से अधिक किसानों के खेत में खड़े लगभग पचास बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। किसानों ने आग लगने की सूचना तहसील कार्यालय को दी जिसके पश्चात सूचना मिलते ही राजस्व कर्मी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आग लगने से हुई क्षति का आंकलन कर अपनी रिपोर्ट तहसील कार्यालय को दे दी है अचानक हुए इस अग्निकांड से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो गया है।खेताे मे आग लगी देख किसानाें का राे राे कर बुरा हाल है।

 

Related Articles

Back to top button