सांसद अमृत महोत्सव कार्यक्रमों में शामिल हों : नायडू

दिल्ली, राज्य सभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने देश की आजादी का 75 वां वर्ष शुरू होने पर मनाये जाने वाले अमृत महोत्सव कार्यक्रमों में अधिक से अधिक सदस्यों के शामिल होने का अनुरोध किया है।


नायडू ने बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कहा कि वर्ष 2021 में स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं। सरकार ने इस अवसर पर अमृत महोत्सव के आयोजन की योजना बनाई है जो 12 मार्च से शुरू होकर 15 अगस्त 2023 तक चलेंगे।

 ये भी पढ़े – सीआईएसएफ के स्थापना दिवस पर नायडू ने दी बधाई


उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान राज्यों एवं केंद्र शासित क्षेत्रों में प्रदर्शनी लगायी जायेंगी तथा कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस महोत्सव की शुरुआत इस वर्ष 12 मार्च को साबरमती से दांडी तक की पदयात्रा से होगी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ऐतिहासिक दांडी यात्रा की याद में होने वाली यह यात्रा पांच अप्रैल तक चलेगी। महात्मा गाधी ने 1930 दांडी यात्रा थी ।


सभापति ने कहा कि सदस्यों को इन आयोजनों के माध्यम से उन मूल्यों एवं विचारों का प्रसार करना चाहिए जिनके लिए हमारे स्वाधीनता सेनानी खड़े रहे और जिनकी मदद से देश ने स्वाधीनता प्राप्त की।

Related Articles

Back to top button