मैं छुट्टा सांड हो गया हूं, किसी से भी भिड़ सकता हूं: बृजभूषण सिंह

अपने बेटे करन भूषण की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों पर जमकर हमला किया

Brijbhushan Sharan Singh: कैसरगंज से बाहुबली सांसद और महिला पहलवानों के उत्पीड़न में फंसे बृजभूषण शरण सिंह ने आज महिला पहलवानों पर फिर हमला बोला। जैसा कि पता है की, इस बार कैसरगंज से बृजभूषण का टिकट काटकर उनके बेटे करन भूषण सिंह को भाजपा ने टिकट दिया है। अपने बेटे के पक्ष में कई जगहों पर बैठक व रैली कर रहे बृजभूषण सिंह विरोधियों पर हमला करने में कोई चूक नहीं छोड़ते हैं।

जानिए बृजभूषण ने क्या कहा 

कैसरगंज लोकसभा सीट का कटरा बाजार हो या करनैलगंज हर जगह बृजभूषण अपने बेटे करन भूषण के पक्ष में बैठक कर रहे हैं, नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। वह जहां भी जाते हैं अपने विरोधियों पर बरस पड़ते हैं। कटरा बाजार के कई गांवों और मोहल्लों में जनसंपर्क करते हुए उन्होंने लोगों से BJP को वोट देने की बात कही। तो वही करनैलगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि, 500 किलोमीटर दूर ऐसे लोग आज मेरा विरोध करते हैं, जिनको मैं डेढ़-डेढ़ लाख रुपये महीना अपने पास से देता था। यह लोग आज मेरे विरोधी हो गए हैं। उन्होंने यह आरोप महिला पहलवानों पर लगाया।

सभी पहलवानों को मैंने पैसा दिया

आगे बोलते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि, “इन सबमें ऐसा कोई पहलवान पैदा नहीं हुआ जो, मेरे हाथ से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये महीना ना लिया हो। लेकिन सब एहसान का धरा का धरा रह गया। मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है, यह मेरा पूरा मुकदमा खत्म हो जाएगा ये सब झूठे आरोप हैं। जिस दिन मेरा मुकदमा खत्म होगा उसी दिन हम इन लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे। ये  लोग गोंडा कचहरी में आएंगे और गिड़गिड़ाते हुए हमसे माफी मांगेंगे।

मैं छुट्टा सांड हो गया हूं, किसी से भी लड़ सकता हूं: बृजभूषण

आगे बोलते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि, ना मैं बूढ़ा हुआ हूं ना मैं रिटायर हुआ हूं अब मैं छुट्टा सांड हो गया हूं। किसी से भी लड़ सकता हूं। मुझसे लड़कर कोई जीत नहीं सकता है, क्योंकि मेरे पास जनता की ताकत है। मेरे पास आपकी ताकत है।

 

Related Articles

Back to top button