जयपुर रेल मंडल ने लगाई 6.25 लाख किमी की दौड़

जयपुर। भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा 15 अगस्त से 02 अक्टूबर तक चलाए जा रहे फिट इंडिया फ्रीडम रन के अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के लगभग 6 हजार अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार जनों द्वारा प्रतिदिन औसतन 40 हजार किलोमीटर की दौड़ लगाई जा रही है।

23 सितम्बर तक प्रतिभागियों की कुल संख्या 1 लाख 01 हजार 826 रही जिन्होंने कुल, मिलाकर 6 लाख 24 हजार 510 किलोमीटर की दौड़ लगाई है। 02 अक्टूबर तक 10 लाख किलोमीटर का लक्ष्य रखा गया है।

रेल परिवार के सभी सदस्यों को फिट रखने के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड अध्यक्ष वीके यादव की प्रेरणा से मंडल स्तर पर मंजूषा जैन, मंडल रेल प्रबंधक व आर.के.शर्मा, सेक्रेटरी जयपुर मंडल स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा सभी अधिकारियों व स्टाफ में जागरूकता फैलाई गई व अधिक से अधिक संख्या में फिट इंडिया फ्रीडम रन में भाग लेने के लिए उत्साहवर्धन किया जा रहा है। जयपुर मंडल में इस दौड़ के संबंध में एक प्रणाली विकसित की गई है। इस प्रणाली के अंतर्गत जयपुर मंडल पर इस अभियान के तहत सभी विभागों में एक ऐसा तंत्र बनाया गया है जिसमें पर्यवेक्षकों को पदस्थ किया गया है जो रेल कर्मचारियों व उनके परिवारजनों को इस दौड़ में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हैं तथा मोबाइल एप एवं अन्य माध्यम से लगातार आंकड़े इकट्ठे करते है तथा प्रतिभागियों को मॉनिटर करते है।

Related Articles

Back to top button