जयपुर : एमएनआईटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार और एक जेईएन 49 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम (एसीबी) जयपुर ने शनिवार को मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी यानी एमएनआईटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार और एक जेईएन को 49 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार एकाउंट बीरबल सिंह और जेईएन नरेश कुमार जांगिड़ 49 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पीडित ठेकेदार ने शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम (एसीबी) जयपुर कार्यालय में दर्ज करवाई थी कि एमएनआईटी में बनी एक मैकेनिकल ब्रांच की लैब में कुछ रेनोवेशन का काम करवाया था। इस काम के पेटे ठेकेदार का 8 लाख रुपये का भुगतान किया जाना था। भुगतान के बिलों को पास करने की एवज में असिस्टेंट रजिस्ट्रार एकाउंट बीरबल सिंह और जेईएन नरेश कुमार जांगिड़ ने ठेकेदार से 7 फीसदी कमीशन मांगा। जिसके हिसाब से 49 हजार रुपये की राशि मांगी गई। जिस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम (एसीबी) जयपुर शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप का आयोजन कर पीडित ठेकेदार रिश्वत की राशि देने एमएनआईटी कैंपस में बने उनके निजी निवास पर पहुंचा। जैसे ही रिश्वत की राशि लेने के बाद असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने 7 हजार रुपये और जेईएन ने 42 हजार रुपये में अपना-अपना हिस्सा बांट रहे थे, इसी दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने दोनों को रंगे हाथों दबोच लिया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम के अधिकारी इनसे पूछताछ कर घूसखोरी में लिप्त अन्य कर्मचारी-अधिकारियों की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button