जयपुर : आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते 3 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। झोटवाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरूवार को आईपीएल क्रि​केट मैच पर सटटा लगाते तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से क्रि​केट मैच पर लगे लाखों रुपयो के हिसाब -किताब,ऑनलाइन क्रिकेट सटटे के स्पीकर लाईन अटेची-एक, लेपटॉप एक, केलकुलेटर-एक, एलईडी टीवी ,एक सेटऑफ बोक्स, विभिन्न कम्पनी के मोबाइल दस मोबाइल बरामद किया गया है।फिलहाल आरोपितो से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि झोटवाडा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आईपीएल क्रि​केट मैच पर सटटा लगाते हुए मनोज कुमार मील (33) निवासी ढेडीढाणी रामगढ सीकर हाल श्रीराम अपार्टमेंट-3 दीप नगर बिनजारी मार्ग, दादी का फाटक झोटवाडा , लोकेश कसवा (31) निवासी बसन्त विहार झूंझुनू हाल श्रीराम अपार्टमेंट 3 दीप नगर बिनजारी मार्ग, दादीका फाटक झोटवाडा और ओमप्रकाश सैनी (44) निवासी ढेडी ढाणी रामगढ सीकर हाल श्रीराम अपार्टमेंट -3 दीप नगर बिनजारी मार्ग, दादी का फाटक झोटवाडा को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले मे मुख्य आरोपित मनोज मील निवासी रामगढ सैठान अव्वल दर्जे को क्रिकेट सटारिया है जिसके खिलाफ पूर्व मे थाना फतेहपूर सदर जिला सीकर मे क्रिकेट मैच पर सट्टा करने दर्ज है।

थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना इलाके में स्थित श्रीराम अपार्टमेंट -3 बिनजारी मार्ग, दादी का फाटक मे फ्लेट नम्बर एस 2 में कुछ लोग क्रिकेट मैच पर, रूपये दाव पर लगाकर, ऑनलाइन सटे की खाईवाली कर रहे है। इस पर पुलिस जाप्ता सहित मौके पर पहुंचा और फ्लेट पर दबिश दी तो तीनों आरोपित कलकता व चैन्नई क्रिेकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए मिले। जिस पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर मौके से लाखों रूपये के हिसाब की डायरी,ऑनलाइन क्रिकेट सटटे के स्पीकर लाईन अटेची-एक, लेपटॉप एक, केलकुलेटर-एक, एलईडी टीवी ,एक सेटऑफ बोक्स, विभिन्न कम्पनी के मोबाइल दस मोबाइल बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपितो से पूछताछ कर इस नेटवर्क के बारे में जानकारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button