माली में बारूदी सुरंग की चपेट में आकर हुयी इतनों की मौत

बमाको ,(स्पूतनिक) माली के पूर्वोत्तर प्रांत किदल में संयुक्त राष्ट्र मिशन के टैंकर के बारूदी सुरंग विस्फोट की चपेट में आ जाने से एक शांतिदूत की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।

माली में संयुक्त राष्ट्र बहुआयामी एकीकृत स्थिरता मिशन (एमआईएनयूएसएमए) के मुताबिक तेसालित इलाके में शुक्रवार की शाम हुई इस घटना में दो शांतिदूत गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है।

ये भी पढ़े –लबुशेन ने चौथे टेस्ट मैच में जारी रखा शानदार प्रदर्शन, 204 गेंदों में बनाए इतने रन

मिशन के अनुसार घटनास्थल के पास एक विस्फोटक उपकरण पाया गया, जिसे निष्क्रिय कर दिया गया।

संरा महासचिव के विशेष प्रतिनिधि ने घटना में मृत शांतिदूत के परिवार और मित्रों के प्रति गहन संवदेना व्यक्त की है। उन्होंने घायल शांतिदूत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

Related Articles

Back to top button