लबुशेन ने चौथे टेस्ट मैच में जारी रखा शानदार प्रदर्शन, 204 गेंदों में बनाए इतने रन

ब्रिस्बेन:  स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (108) के शानदार शतक और कप्तान टिम पेन (50) की अर्धशतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के चौथे और निर्णायक ब्रिस्बेन क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को अपने पहली पारी में 369 रन बनाये।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लबुशेन ने चौथे टेस्ट मैच में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 204 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 108 रन बनाये और उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक जड़ा। कप्तान टिम पेन ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए भारतीय युवा गेंदबाजी का फायदा उठाया और 104 गेंदों में छह चौकों की मदद से 50 रन बनाये।

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच के दूसरे दिन पांच विकेट पर 274 रन से आगे खेलना शुरू किया जिसमे उसने ऑलआउट होने तक 95 रन और जोड़ डाले और टीम का स्कोर 369 तक पहुंच दिया जो इस सीरीज में किसी भी टीम की तरफ से बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है।

ये भी पढ़ें-मराठवाड़ा में कोरोना संक्रमितों के नए मामले में इजाफा, इतने लोगों की मौत

टीम की तरफ से मैथ्यू वेड ने 87 गेंदों में छह चौकों की मदद से 45 और युवा खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने 107 गेंदों में छह चौकों की मदद से 47 रन बनाये और दोनों ही खिलाड़ी हालांकि अपने अर्धशतकों से चूक गए। स्टीवन स्मिथ ने पहली पारी में 37 रन बनाये।

भारत को इस मैच में अपनी अनुभवहीन गेंदबाजी का खामियाजा उठाना पड़ा और गेंदबाज नाथन लियोन ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में चार चौकों के लगाकर 24 रन और मिशेल स्टार्क ने नाबाद 20 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के 315 रन के स्कोर पर ही आठ विकेट गिर गए थे लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों ने अंत तक बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पंहुचा दिया।

भारत की तरफ से अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने 24.2 ओवरों में 78 रन देकर तीन विकेट और वाशिंगटन सुन्दर ने 31 ओवर में 89 रन देकर तीन विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर हालांकि थोड़े महंगे साबित हुए और उन्होंने 24 ओवर में 94 रन लुटाकर तीन विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शानदार गेंदबाजी करने के बावजूद केवल एक ही विकेट मिला।

 

Related Articles

Back to top button