हनी ट्रैप केस: चार माह बाद दो महिलाएं गिरफ्तार

जोधपुर। शहर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बुधवार को हनी ट्रेप के मामले की दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।

थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि बोरानाडा थाना इलाके के आशियाना द्वारका निवासी 39 साल की मोनिका पत्नी प्रवीण कुमार व यूपी के बलिया हाल कुड़ी भगतासनी थाना इलाके में रहने वाली 22 साल की पूजा यादव को गिरफ्तार किया गया। मामले के अनुसार 16 जून को कैलाश अग्रवाल के बेटे राघव अग्रवाल जब डीपीएस सर्किल से जा रहा था तो मनोहरलाल ने गाड़ी रुकवा कर उसे भ्रमित किया। जहां उसने एक लडक़ी से मिलवाने की बात कही। इसके बाद राघव को अभिषेक नगर ले गया और वहां एक कमरे में जहां से एक लडक़ी भी मौजूद थी। इसके बाद लडक़ी को वापस भेज दिया और राघव को धमकाने के साथ रूपए की मांग की थी। राघव की ओर से चौहाबो थाने में इसकी रिपोर्ट दी गई थी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पहले अमीन खान, मनोहरलाल, करनाराम, हरजीराम व नरपतराम को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में मोनिका व पूजा की भूमिका तय होने पर उनके संभावित ठिकानों की तलाशी ली गई। जिस पर बुधवार को दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई में उप निरीक्षक गोपाराम, हैड कांस्टेबल विजया देवी, कांस्टेबल अमराराम व राजेंद्र कुमार तथा प्रेमाराम शामिल थे।

Related Articles

Back to top button