गोरखपुर : डिस्टलरी श्रमिकों को पाँच महीनों से नही मिला है वेतन ,आठ सूत्रीय मांग के साथ कर रहे है सत्याग्रह

चौरी चौरा। सरैया डिस्टलरी एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई है। कारण है डिस्टेलरी में कार्य करने वाले 113 श्रमिकों का धरना, जो पिछले कई दिनों से जारी है। सबसे बड़ी बात यह है कि डिस्टलरी के कर्मचारी अपना कार्य भी कर रहे है।जानकारी के मुताबिक सरैया डिस्टेलरी आठ आठ घण्टे के तीन शिफ्ट में चलती है। इस दौरान डिस्टलरी में कार्य करने वाले श्रमिक शिप्ट के अनुसार कार्य भी कर रहे है और शिफ्ट छूटने के बाद खाली समय मे डिस्टेलरी के मुख्य गेट पर शांति पूर्ण ढंग से धरना भी दे रहे है। श्रमिको का धरना पिछले 10 दिनों से अनवरत जारी है। श्रमिको को पाँच महीनों से मासिक वेतन नही मिला है। तीन वर्षों से यूनिफार्म नही दिया जा रहा है। कम्पनी नियम के अनुसार शौचालय व पीने के पानी प्राथमिक सुविधाएं नही दी जा रही है। इस प्रकार की आठ सूत्रीय मांगों को लेकर डिस्टेलरी के श्रमिक धरने पर है।

कर्मचारियों ने अपनी मांगों को जिले के उपश्रमायुक्त,जिलाधिकारी,मुख्य महाप्रबंधक डिस्टेलरी सहित श्रम मंत्रालय भारत सरकार को पत्र लिखकर बताया है।कर्मचारियों ने अपने पत्र में मांग पूरी न होने पर भविष्य में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।कर्मचारियों के नेता हृदय शंकर मिश्र ने अपने माध्यम से अपनी समस्या को जिम्मदारो तक पहुचाने की गुहार लगाई है।कर्मचारी नेता ने बताया कि हम लोगो की मांग है कि हमारा पाँच महीने से बकाया वेतन दिया जाय।दो वर्षों से जो हमारा पीएफ है जमा कराया जाय।गृह चोटी चार वर्षों से बकाया है उसको जमा कराया जाय।फैक्ट्री मैनेजमेंट सकारात्मक आस्वासन नही दे रही है।

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=SHDVUQQlZW4

Related Articles

Back to top button