पीएम किसान योजन का लाभ पाने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, e-KYC कराने की बढ़ी डेट

पीएम किसान योजना का लाभ पाने वाले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 31 मई तक करा सकेंगे e-KYC  

लखनऊ: पीएम किसान योजना की 11वीं क़िस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए बहुत अच्छी खबर है. क्योंकि अब केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए इकेवाईसी कराने की डेट को आगे बढ़ा दिया है.

पीएम किसान पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई. नोटिफिकेशन के मुताबिक, किसान अब 31 मई, 2022 तक अपना इकेवाईसी करा सकते हैं. इसके पहले यह डेडलाइन 31 मार्च, 2022 तक ही थी.

क्यों है ई-केवाईसी जरूरी

किसानों के लिए पीएम किसान योजना का फायदा उठाने के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है. सरकार ने योजना में धोखाधड़ी को रोकने के लिए नियमों में बदलाव किया है. अगर किसी किसान ने ई-केवाईसी पूरा नहीं किया है, तो उसे किसान सम्मान निधि योजना के 2000 रुपये नहीं मिलेंगे.

कैसे भरें ई-केवाईसी

पीएम किसान के लिए ई-केवाईसी घर बैठे आसानी से भरा जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. यहां होमपेज पर आपको दाएं साइड ई-केवाईसी का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां आप अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा लिखकर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें. आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपको एक ओटीपी आएगा. यह ओटीपी भरते ही आपका आधार डीटेल्स अपडेट हो जाएगा.

कैसे चेक करें स्टेटस

यहां दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से पीएम किसान लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.

पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.

यहां आपको फार्मर्स कॉर्नर का ऑप्शन दिखाई देगा.

फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन में लाभार्थी लिस्ट ऑप्शन पर क्लिक करें.

फिर ड्रॉप-डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सलेक्ट करें.

इसके बाद ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ पर क्लिक करें.

लाभार्थियों की पूरी लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button