भारी मात्रा में सडक के किनारे फेंकी गयी एक्सपायर दवाइयां, मचा हडकम्प

बलरामपुर- बलरामपुर में सडक के किनारे भारी मात्रा में दवाइयां पाये जाने के बाद हडकम्प मच गया। ये सभी दवाइयां एक्सपायरी डेट की थी। लेकिन इसे खुले स्थान पर सडक के किनारे फेके जाने की घटना में बडी लापरवाही सामने आयी है। फेकी गयी दवाइयों में टैबलेट और कैप्सूल के अतरिक्त सिरप और ग्लूकोज की बोतले भी थी।

सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुये जाँच टीम मौके पर भेजी है। सीएमओ ने बताया कि जो दवाइयां फेकी गयी है। वो प्रथमदृष्ट्या सरकारी आपूर्ति की नही लगती है। लेकिन इस तरह दवाइयों का फेंका जाना घोर लापरवाही है और इससे जानवरो और छोटे बच्चो के लिये गंभीर खतरा पैदा हो सकता है। सीएमओ ने मामले की जाँच का निर्देश दिया है और फेंकी गयी दवाइयों को निर्धारित प्रक्रिया के तहत नष्ट किये जाने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button