बिजली कंपनी ने थमाया 34 अरब का बिल, कस्टमर के उड़े होश; अस्पताल में भर्ती

बिजली कंपनी ने थमाया 34 अरब का बिल, कस्टमर के उड़े होश; अस्पताल में भर्ती

बिजली कंपनी ने थमाया 34 अरब का बिल, कस्टमर के उड़े होश; अस्पताल में भर्ती

 

ग्वालियर. एमपी में जो न हो वो कम. और बिजली कंपनी जो न करे वो थोड़ा. अब उसने ऐसा कमाल कर दिखाया है जिसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता. बिजली बिलों में गड़बड़ी के लिए बदनाम बिजली कंपनी ने अपने ही सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. उसने लाख दो लाख का नहीं बल्कि एक उपभोक्ता को 34 अरब 19 करोड़ 53 लाख 25 हजार रुपये का बिल थमा दिया. हाल ये हुआ कि बिल देखकर मकान मालिक की बीवी और पिता का ब्लड प्रेशर बढ़ गया. पिता को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

 

अगर आपका बिजली बिल हज़ारों लाखों में नहीं करोड़ों रुपये में नही अरब रुपये में आ जाए तब क्या होगा. आसानी से समझा जा सकता. आपका सिर चकरा जाएगा. हुआ भी कुछ ऐसा ही. उपभोक्ता का ब्लड प्रेशर बढ़ गया और उसके पिता जो हार्ट पेशेंट हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

 

34 अरब का बिजली का बिल…

हैरान कर देने वाला ये मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है. शहर के पॉश इलाके सिटी सेंटर में मेट्रो टॉवर के पीछे शिव विहार कॉलोनी में प्रियंका गुप्ता का घर है. प्रियंका गृहिणी हैं और उनके पति संजीव कनकने पेशे से वकील हैं. संजीव बताते हैं इस बार उनका बिजली का बिल 34 अरब 19 करोड़ 53 लाख 25 हजार रुपये का आया. जिसे देखकर उनकी पत्नी प्रियंका का बीपी बढ़ गया और उनके पिता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता जो हार्ट पेशेंट हैं उन्हें ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

Related Articles

Back to top button