महबूबा को राजनीतिक प्रतिशोध के तहत ईडी का समन : तारिगामी

श्रीनगर , मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता मोहम्मद युसुफ तारिगामी ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से समन जारी करना राजनीतिक प्रतिशोध के अलावा कुछ नहीं है।


तारिगामी ने कहा कि ईडी द्वारा सुश्री महबूबा काे समन जारी करना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार का एक और शानदार उदाहरण है कि कैसे केंद्र सरकार राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ जांच एजेंसियों का उपयोग करके उनकी आवाजों को दबाने का प्रयास है।

ये भी पढ़े – अमित शाह आज केरल दौरा, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम

उन्होंने कहा,“यह राजनीतिक प्रतिशोध के अलावा और कुछ नहीं है। केंद्र सरकार द्वारा विपक्षी दलों में व्यापत असंतोष और उनकी असहमति को दबाने के लिए और पांच अगस्त, 2019 को केन्द्र के एकतरफा और असंवैधानिक फैसलों को बदलने के लिए उनकी मांग को दबाने के लिए यह एक राजनीतिक चाल है, ईडी का नोटिस इसी का हिस्सा है।”पीडीपी अध्यक्ष को ईडी ने 15 मार्च को साढ़े ग्यारह बजे दिल्ली स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए बुलाया है।

Related Articles

Back to top button