40 हज़ार करोड़ को सही जगह पहुँचाने के लिए 80 घंटे के सीएम बने थे फडणवीस? जानिए जवाब !

बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लेकर बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े की तरफ से बड़ा बयान आया है। उन्होंने दावा किया है कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने फडणवीस को 40 हजार करोड़ का फंड बचाने के लिए मुख्यमंत्री बनाकर ड्रामा किया। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावे को नकार दिया है।

अनंत कुमार हेगड़े ने कहा, ‘आप सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र में हमारा आदमी (फडणवीस) 80 घंटे के लिए मुख्यमंत्री बना और उसके बाद इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह नाटक क्यों किया? क्या हमें नहीं पता था कि हमारे पास बहुमत नहीं था और फिर भी वह सीएम बन गए। यह वह सवाल है जो हर कोई पूछता है।’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘सीएम के पास करीब 40 हजार करोड़ की केंद्र की राशि थी। अगर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना सत्ता में आते तो वे 40 हजार करोड़ का दुरुपयोग करते। यही कारण है कि केंद्र सरकार के इस पैसे को विकास के लिए इस्तेमाल में नहीं लाया जा सके, इसके लिए ड्रामा किया गया।’

संजय राउत ने बताया गद्दारी

उन्होंने कहा, ‘बहुत पहले से बीजेपी की यह योजना थी। इसलिए यह तय किया गया कि एक नाटक होना चाहिए और इसी के तहत फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली। शपथ लेने के 15 घंटे के अंदर फडणवीस ने सभी 40 हजार करोड़ रुपयों को उस जगह पर पहुंचा दिया जहां से वो आए थे। इस तरह फडणवीस ने सारा पैसा वापस केंद्र सरकार को देकर बचा लिया।’ उनके इस बयान को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि यह महाराष्ट्र के साथ गद्दारी है।

फडणवीस ने कहा, कोई पैसा नहीं लौटाया गया

गौरतलब है कि उनके इस बयान को पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सिरे से नकार दिया है। फडणवीस ने कहा कि कोई पैसा नहीं लौटाया गया है। मैंने कार्यवाहक सीएम के रूप में कोई नीतिगत फैसले नहीं लिए हैं। उन्होंने कहा कि न तो केंद्र ने कोई फंड मांगा और न ही महाराष्ट्र सरकार ने भेजा। वहीँ बुलेट ट्रेन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह बिल्कुल गलत है और मैं इसका पूरी तरह से खंडन करता हूं। बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार की एक कंपनी लागू करा रही है जिसमें महाराष्ट्र सरकार का रोल काफी सीमित है। राज्य सरकार केवल जमीन अधिग्रहण कर सकती है।’

Related Articles

Back to top button