बदल सकते हैं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम, राजनीतिक गलियारों में हलचल

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल के अंदर एक बड़ा फेरबदल हो सकता है। भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक गलियारों में यह खबर काफी तेजी से फैली हुई है। कि गुजरात से आए हुए पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद शर्मा ने जिस तरीके से कल भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली और आज पद के प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। पार्टी के द्वारा आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल में बदलाव हो सकता है। जिसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा की कुर्सी खतरे में दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें- रिलायंस जियो यूनीकॉर्न्स कंपनियों के लिये ‘गेम चेंजर’: बैंक ऑफ अमेरिका

विशेष सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल में जल्द ही विस्तार हो सकता है।

जिसमें गुजरात से आए पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है।

इसके अलावा दिनेश शर्मा को विधान परिषद का सभापति बनाने की तैयारी भारतीय जनता पार्टी कर रही है।

आपको बता दें कि अरविंद शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफी करीबी माने जाते हैं। जिसके बाद उनको उत्तर प्रदेश भेजा गया है, और कल उन्होंने भारतीय जनता पार्टी मैं सदस्यता ग्रहण की है, और आज उनका नाम एमएलसी प्रत्याशी के लिए घोषित कर दिया गया है, और सूत्रों की मानें तो 30 जनवरी के आसपास एक बड़ा फेरबदल योगी मंत्रिमंडल में दिख सकता है। सूत्रों का कहना है कि 30 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव कार्यकाल समाप्त हो रहा है और इस कुर्सी पर भारतीय जनता पार्टी डॉ दिनेश शर्मा को बैठाने की तैयारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button