आजम खान को इलाहाबाद कोर्ट से लगा झटका, बेटे अब्दुल्ला की विधायकी हुई रद्द

आज़म खान की उम्र के साथ साथ उनकी मुसीबतों की फेहरिस्त भी लम्बी होती जा रही है | इस बार आज़म खान को झटका इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया है | इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फर्जी दस्तावेज़ो के चलते आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म की विधायकी रद्द कर दी है | बता दे कि अब्दुल्ला आजम के खिलाफ बसपा उम्मीदवार रहे नवाब काजिम अली ने शिकायत दर्ज की थी, और अपनी शिकायत में नवाब काजिम ने अब्दुल्ला आज़म पर आरोप लगाया था कि अब्दुल्ला आज़म ने चुनाव के वक्त गलत दस्तावेज़ो का इस्तेमाल किया |

चुनाव के वक्त अबदुल्ला आज़म 25 साल के नही थे..लेकिन चुनाव आयोग में उन्होने फर्जी दस्तावेज़ जमा करवाए थे और चुनाव लड़ा था | इसी शिकायत पर सुनवाई के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 27 सितम्बर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था | 2017 में स्वार सीट से विधायक बनने के बाद इलाहाबाद कोर्ट ने अब्दुल्ला की विधायकी पर भी ताला लगा दिया है | अब्दुल्ला आजम सपा सांसद आजम खान के छोटे बेटे हैं | ऐसे में फिलहाल अज़म खान की किस्मत का साया अबदुल्ला आज़म पर तो पड़ना ही था | 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में अब्दुल्ला ने पहली बार चुनाव लड़ा था |

अब्दुल्ला ने रामपुर क्षेत्र की स्वार विधानसभा सीट से चुनाव जीता था | 2017 के विधानसभा चुनाव में जहां पूरे यूपी में बीजेपी की हवा चली थी | वहीं रामपुर में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला दोनों ही अपनी सीटें जीतने में कामयाब रहे थे | अब्दुल्ला आजम ने बीजेपी उम्मीदवार लक्ष्मी सैनी को 50 हजार से ज्यादा मतों से हराया था | जबकि बीएसपी के नवाब काजिम अली तीसरे नंबर रहे थे | इसी साल जनवरी में भाजपा के आकाश सक्सेना की शिकायत पर आजम खान के पूरे परिवार के खिलाफ केस दर्ज किया गया था | सक्सेना ने अपनी शिकायत में आजम खां के बेटे विधायक अब्दुला आजम पर दो जन्म प्रमाणपत्र बनवाने का आरोप लगाया था | उन पर आरोप लगाया गया था की अब्दुल्ला आजम का एक जन्म प्रमाणपत्र 28 जून, 2012 को रामपुर नगरपालिका परिषद से जारी किया गया है | ये प्रमाणपत्र आजम खान और डॉ. तजीन फातिमा के शपथपत्र के आधार पर जारी किया गया | जिसमें अब्दुल्ला का जन्म स्थान रामपुर दिखाया गया है | जबकि दूसरा प्रमाणपत्र 21 जनवरी, 2015 को लखनऊ नगर निगम से बना है, जो “क्वीन मैरी” अस्पताल के डुप्लीकेट जन्म प्रमाणपत्र के आधार पर जारी किया गया है | इसमें अब्दुल्ला का जन्म स्थान लखनऊ दिखाया गया है |

Related Articles

Back to top button