कोरोनावायरस नहीं हो सकती बिहार विधानसभा चुनाव टालने की वजह : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने आज बिहार विधानसभा चुनाव को स्थगित करने की याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया है। बता दें कि यह वह याचिका थी जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव को तब तक स्थगित करने का अनुरोध किया गया था जब तक कि राज्य कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्त घोषित नहीं हो जाता। हालांकि अब इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अभी चुनाव आयोग ने चुनाव का नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया है ऐसे में अभी से कोई आकलन करना सही नहीं होगा। बता देगी एक जनहित याचिका दायर की गई थी सुप्रीम कोर्ट में जिसमें कहा गया था कि कोरोनावायरस जर चुनाव को टाल दिया जाए। इस पर ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई करने से इनकार किया है। बता दें कि बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं और यह साल के अंत में होने हैं। कोर्ट ने कहा कि कोरोनावायरस चुनाव टालने की कोई वजह नहीं हो सकती चुनाव आयोग हर बात का ध्यान रखकर चुनाव घोषित करेगा।

Related Articles

Back to top button