राजस्थान में धीरे-धीरे कम हो रहे कोरोना मरीज

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण के आंकड़ों को लेकर दहशतजदा हो रहे लोगों के लिए राहत का विषय है। राहत इस बात की कि कोरोना का पीक गुजर जाने के बाद अब रोजाना मिल रहे नए संक्रमितों के आंकड़ा कम होने लगा है। हालांकि कम होने की रफ्तार बहुत धीमी है। पहले जहां नए रोगियों का आंकड़ा 2200 के पार पहुंच गया था, वहीं बीते 2-3 दिनों से यह आंकड़ा 2000 से कम हो गया है। प्रदेश में मंगलवार को भी 1897 नए रोगियों की बढ़ोतरी हुई, जबकि विभिन्न जिलों में 14 मरीजों की मौत हो गई।
 
मंगलवार को कोरोना से ठीक होकर घरों को लौटने वाले मरीजों की तादाद 2522 रही, जो अब तक की सर्वाधिक है। दुखद पहलू यह है कि राजधानी जयपुर व जोधपुर में अभी भी हर रोज सर्वाधिक नए पॉजिटिव मिल रहे हैं। प्रदेश में मंगलवार को जोधपुर में 2 तथा अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, चित्तौडग़ढ़, श्रीगंगानगर, जयपुर, कोटा, राजसमंद, सीकर, सिरोही व टौंक जिले के 1-1 मरीज ने विभिन्न अस्पतालों में दम तोड़ दिया।
 
चिकित्सा विभाग की स्टेट रिपोर्ट में मंगलवार को जयपुर में सर्वाधिक 386, जोधपुर में 233, अलवर में 155, बीकानेर में 148, अजमेर में 121, उदयपुर में 102 तथा सीकर में 101 नए रोगियों की बढ़ोतरी हुई। इसके अलावा श्रीगंगानगर में 99, नागौर में 90, कोटा में 74, भरतपुर में 70, झुंझुनूं में 66, जालोर में 43, पाली में 37, बाड़मेर में 28, चूरू में 23, हनुमानगढ़ में 18, दौसा व भीलवाड़ा में 17-17, सवाई माधोपुर में 12, जैसलमेर में 10, राजसमंद में 8, बांसवाड़ा व चित्तौडग़ढ़ में 6-6, बूंदी, टौंक व धौलपुर में 5-5, झालावाड़ व प्रतापगढ़ में 4-4, डूंगरपुर में 3, करौली में 1 नया पॉजिटिव पाया गया।
 
प्रदेश में संक्रमण के सर्वाधिक मामले जयपुर में 29 हजार 628 है। जबकि, जोधपुर में 26 हजार 517 मरीज मिल चुके हैं। इन दोनों जिलों के अलावा अलवर में 13 हजार 748, बीकानेर में 11 हजार 361, कोटा में 10 हजार 415, अजमेर में 8921, पाली में 6800, उदयपुर में 6292, भीलवाड़ा में 5613, भरतपुर में 5379, सीकर में 5195, नागौर में 4770, जालोर में 3297, धौलपुर में 3243, बाड़मेर में 3164, झालावाड़ में 2580 मरीज मिल चुके हैं। 

Related Articles

Back to top button