पूरे देश में घट रहा कोरोना लेकिन बंगाल में हो रही बढ़ोतरी : राज्यपाल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तेजी से बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल सरकार पर प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि एक तरफ जब पूरे देश में संक्रमण कम होता जा रहा है‌ तो दूसरी तरफ बंगाल में यह तेजी से बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को राज्यपाल ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चाहिए कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी प्रतिबंधों को लागू करें। 22 अक्टूबर को राज्य में इस महामारी की वजह से 64 लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल 6308 लोगों की मौत हो चुकी है। एक दिन में 4167 लोग पॉजिटिव हुए हैं और कुल 337283 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। मुख्यमंत्री को चाहिए कि इस हालात में तत्काल कदम उठाएं क्योंकि पूरे देश में जब कोरोना वायरस घट रहा है तब बंगाल में यह बढ़ रहा है। यह चिंता की बात है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा से पहले महामारी का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। इसे लेकर कई विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर की है। दुर्गा पूजा की भीड़ के बाद इस महामारी के और अधिक बढ़ने की आशंका है जिसके कारण राज्य प्रशासन भी चिंता में पड़ा हुआ है।

Related Articles

Back to top button