सीएम योगी का बड़ा फैसला, कोरोना वायरस के चलते यूपी सरकार मजदूरों को देगी 1000 रुपए भत्ता

कोरोना वायरस से निपटने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। रोजाना कमाने वाले मजदूरों के लिए 1 हजार रुपये के भत्ते का ऐलान किया है।

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में 23 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनमें से 9 लोग ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि खतरे को देखते हुए मॉल, स्कूल और कॉलेजों को बंद रखना पड़ा।

कोरोना वायरस के मद्देनजर सीएम योगी ने कहा श्रम विभाग में 20 लाख 37 हजार पंजीकृत श्रमिकों, दैनिक सफाईकर्मी ढेले वाले 15 लाख लोगों को भी भरण-पोषण के तौर पर एक हजार रुपये उनके एकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के अब तक 23 मामले सामने आ चुके हैं। यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए लखनऊ को पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया है। लखनऊ में सिर्फ जरूरी सेवाएं ही चालू है। इतना ही नहीं योगी सरकार ने नोएडा लखनऊ कानपुर को सैनिटाइज करने के लिए भी कहा है। इसके अलावा लखनऊ में सभी रेस्टोरेंट, ढ़ाबा, मिठाई की दूकानें, कैफे सभी को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button